अक्षय
कुमार
की
फिल्म
बच्चन
पांडे
18
मार्च
2022
को
होली
के
मौके
पर
रिलीज़
हो
रही
है
और
ये
फिल्म
एस
एस
राजामौली
की
फिल्म
RRR
के
साथ
क्लैश
करने
जा
रही
है।
जब
से
इस
बात
का
अनाउंसमेंट
हुआ
कि
दोनों
फिल्में
क्लैश
करने
जा
रही
हैं,
गपशप
गली
में
ये
चर्चा
तेज़
हो
गई
कि
बच्चन
पांडे
ओटीटी
का
रास्ता
अपना
सकती
है।
और
इसमें
कोई
नुकसान
भी
नहीं
था
क्योंकि
बच्चन
पांडे
को
सीधा
ओटीटी
रिलीज़
के
लिए
ऑफर
ही
इतना
बड़ा
मिला
था।
सूत्रों
की
मानें
तो
बच्चन
पांडे
की
ओटीटी
रिलीज़
के
लिए
एक
प्लेटफॉर्म
ने
उन्हें
175
करोड़
का
भारी
भरकम
ऑफर
दिया
था।
इस
ऑफर
के
साथ
साजिद
नाडियाडवाला
को
काफी
बड़ा
प्रॉफिट
हो
सकता
था।
माना
जा
रहा
था
कि
साजिद
नाडियाडवाला
इस
ऑफर
को
हां
करने
वाले
थे
क्योंकि
उनके
पास
ना
करने
की
कोई
वजह
नहीं
थी।
लेकिन
फिर
उन्होंने
ये
फिल्म
अपने
प्राईवेट
थिएटर
में
देखी
और
उन्हें
एहसास
हुआ
कि
अगर
ये
फिल्म
थिएटर
के
माध्यम
से
दर्शकों
तक
नहीं
पहुंचती
हैं
तो
इसमें
दर्शकों
का
ही
नुकसान
है।
वहीं
फिल्म
के
लिए
ओटीटी
माध्यम
चुनना,
इसके
निर्देशक
फरहाद
सामजी
के
टैलेंट
के
साथ
नाइंसाफी
होगी
क्योंकि
इस
फिल्म
का
हर
फ्रेम
इस
बात
की
गवाही
दे
रहा
था
कि
इसे
थिएटर
में
ही
रिलीज़
होना
चाहिए।
यही
कारण
है
कि
175
करोड़
का
भारी
भरकम
ऑफर
मिलने
के
बाद
भी
साजिद
नाडियाडवाला,
होली
पर
RRR
से
भिड़ने
को
तैयार
हैं।
इससे
पहले,
सूर्यवंशी
और
83
भी
उन
फिल्मों
में
शामिल
रही
है
जो
बार
बार
ओटीटी
के
बड़े
ऑफर
ठुकरा
कर
सिनेमाघरों
में
रिलीज़
होने
के
लिए
लंबा
इंतज़ार
कर
चुकी
है।